No icon

24hnbc

संडे मनाएं इस आसान रेसिपी के साथ कुछ खास

 

 संडे यानि छुट्टी का दिन। हफ्ते का इस दिन परिवार के सब लोग एक- दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। इस दिन कुछ लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, तो वहीं कुछ लोग घर पर मौज मस्ती कर संडे एन्जॉय करते हैं। ऐसे में स्वादिष्ट पकवान इस दिन को और खास बना देते हैं।

संडे के दिन सब कुछ न कुछ खास खाने की फरमाइश करते हैं। आज हम आपको कुछ स्वादिष्ट और इंस्टेंट रेसिपीज के बारे में बताएंगे, जो खाने में जितनी लजीज होती हैं, उन्हें बनाना उतना ही आसान।

 

मुगलई पराठा

वैसे तो हर दिन की शुरुआत स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ते से ही होनी चाहिए, लेकिन संडे के दिन सुबह का नाश्ता कुछ स्पेशल होना चाहिए। आप इसके लिए मुगलई पराठा ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आटा, मैदा, पानी, दही, सूजी, बेकिंग पाउडर, घी और तेल की जरूरत होती है। सबसे पहले इन सब चीजों को आपस में मिलाकर गूंथ ले और फिर परांठे बनाएं। इस झटपट से बनने वाले परांठे को आप चटनी या अचार के साथ सर्वे कर सकते हैं।

एग चीला

स्वादिष्ट एग चीला बनाने के लिए आपको बेसन, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, नमक और लाल मिर्च चाहिए। सबसे पहले दूध और अंडे के घोल में ये सब मिला लें और फिर धीमी आंच पर तवे पर एग चीला बनाएं