No icon

24hnbc

अब इंडियन कॉफी हाउस की सेवा रविंद्र नाथ टैगोर चौक पर भी शहर में तीन स्थानों पर संचालित है आई सी एच

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। दक्षिण भारतीय व्यंजनों में विशिष्ट पहचान रखने वाला इंडियन कॉफी हाउस ने अपनी तीसरी शाखा बिलासपुर शहर के रविंद्र नाथ टैगोर चौक पर प्रारंभ कर दी है इसके पूर्व इंडियन कॉफी हाउस टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित था अपने सम्माननीय मेहमानों की विशेष मांग पर हाई कोर्ट परिसर में भी इंडियन कॉफी हाउस की शाखा प्रारंभ हुई थी जैसे-जैसे बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने विस्तार लेना प्रारंभ किया है नागरिकों की जरूरतों को देखते हुए इंडियन कॉफी हाउस भी अपना विस्तार कर रहा है इसी क्रम में रविंद्र नाथ टैगोर चौक पर जीत कॉन्टिनेंटल के बाजू में नया सेंटर प्रारंभ हुआ कुछ ही दिन के भीतर एसईसीएल रोड पर भी इंडियन कॉफी हाउस की एक और शाखा प्रारंभ होने वाली है। देश में सहकारिता आंदोलन में 1958 से इंडियन कॉफी हाउस ने काम करना प्रारंभ किया बिलासपुर में वर्ष 1995 में पहला कॉफी हाउस खुला जो कि दयालबंद क्षेत्र में था बाद में विवेकानंद उद्यान स्थित सेंटर पर काफी साल तक यह संचालित रहा बाद में टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर आया और अब शहर में तीन स्थानों पर सुबह 7:30 से अपनी सेवा दे रहा है। कॉफी हाउस के मेहमान एक परंपरा के अंतर्गत पीढ़ियों से जुड़े हैं फिल्टर कॉफी का स्वाद, इंडियन कॉफी हाउस के अतिरिक्त अन्य कहीं पर प्राप्त नहीं किया जा सकता इसी तरह इडली, डोसा, उत्तपम, कटलेट, उपमा और सांभर बड़ा के स्वाद अपने आप में इतने यूनिक हैं कि किसी अन्य रेस्टोरेंट में इंडियन कॉफी हाउस के टेस्ट स्कोर नहीं पाया जा सकता।