No icon

24hnbc

क्लाउड किचन बिलासपुर में देगा टेकअवे सर्विस

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर के भोजन प्रेमियों को शीघ्र ही टेकअवे के क्षेत्र में बड़ा नाम क्लाउड किचन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के पार्सल मिलना प्रारंभ हो जाएंगे वैसे टेकअवे के क्षेत्र में स्विगी और जमेटो की सर्विस मिल रही है। किंतु इन दो कंपनियों और क्लाउड किचन में बहुत अंतर है क्लाउड किचन कंपनी का अपना किचन है और क्लाउड किसी अन्य रेस्टोरेंट के खाद्य पदार्थ का टेकअवे नहीं करती, स्वयं का किचन होने के कारण खाद्य पदार्थ के बनाने स्वाद और गुणवत्ता पर कंपनी का पूर्ण नियंत्रण होता है जबकि अन्य टेकअवे कंपनियां सिर्फ सप्लाई का काम करती है क्लाउड किचन ने भारत में 2018 से काम शुरू किया। 23 अक्टूबर 2018 को बतौर प्राइवेट कंपनी लिमिटेड सूचीबद्ध हुई और इस कंपनी के डायरेक्टर सुनीत कांता अलाधी, और रविंद्र पाल सिंह चड्डा हैं। छत्तीसगढ़ में क्लाउड किचन राजधानी रायपुर में अपनी सर्विस दे रहा है अब बिलासपुर सत्यम चौक के पास कंपनी ने अपना नया किचन डालने का निर्णय लिया है।