No icon

24hnbc

डू इट योरसेल्फ के कांसेप्ट के साथ बार्बी क्यू अब बिलासपुर में

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। 2006 में देश के भीतर बार्बी क्यू का पहला रेस्टोरेंट पाली मुंबई में खुला और अब 2021 में लिंक रोड बिलासपुर में खुलने जा रहा है। 2006 से 2021 अवधि में लाइफग्रील का अनुभव अभी भी ग्राहकों के लिए नया है पेट भर कर खाइए मन भी भरेगा और डू इट योरसेल्फ के कॉन्सेप्ट के साथ बार्बी क्यू खाने का शौक रखने वालों के लिए एक नया अनुभव है ।
बाजार में टर्नओवर की बात करें तो 2013 में इस कंपनी का टर्न ओवर 184 करोड़ से बढ़कर अब 503 करोड़ पहुंच गया है मतलब एक तो 70% का इजाफा धनानी  यह नाम भारत में बार्बी क्यू से जुड़े हुए हैं। अपनी टेबल पर अपने पसंद का खाना वह भी अपने तरीके से पकाने की छूट मझोले कद के शहरों के लिए अच्छा अनुभव है बार्बी क्यू में वेज, नॉनवेज के साथ मेनकोर्स और नीचे व्यंजन की लंबी श्रृंखला है देखते-देखते आंख थक सकती हैं किंतु डीस रेसिपी समाप्त होने का नाम नहीं लेती । चिकन प्रॉन्स, लाल मिर्च पनीर, अमृत सरीफिश और जाने क्या क्या मेरीनेट की इतनी वैरायटी शायद कभी आपने मास्टर शेफ जैसे कार्यक्रम में ही देखी होगी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से अब यह सब आप बिग बाजार स्थित बार्बी क्यू के रेस्टोरेंट में न केवल देख सकते हैं बल्कि आपके बजट में कम से कम एक बार तो आपको अपने ही टेबल पर अपनी अमेठी में खाने का शौक कर ही लेना चाहिए।