No icon

अण्डे के परिवहन पर प्रतिबन्ध के बाद भी चल रहा कारोबार

 

24HNBC बीजापुर मुर्गी एवं पोल्ट्री के उत्पादों के परिवहन पर प्रतिबंध के चलते व्यापारियों ने बसों के जरिए इसे भेजने का तरीका ढूंढ निकाला है। भैरमगढ़ में गुरुवार की दोपहर एक बस से जगदलपुर से लाए जा रहे दस हजार पांच सौ अंडे बरामद किए गए।सूत्रों के के मुताबिक भैरमगढ़ में गुरुवार को पशुधन विकास विभाग के चिकित्सक एवं थाने के टीआई रूटिन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें बस में अंडों के होने का पता चला। अंडे कैरेट में डिक्की में रखे गए थे। ये अंडे जगदलपुर से लाए जा रहे थे। इस परिवहन में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वे परिवहन का खर्च लेते हैं। उप संचालक पशुधन विकास डा एपी दोहरे ने बताया कि एक अंडे की कीमत बिल में चार रूपये बीस पैसे दर्ज थी।