No icon

मध्य प्रदेश के युवा तेजी से फस रहे है रासायनिक ड्रग्स के चक्कर में

 

 

24HNBC  भोपाल। अफीम उत्पादक राज्य होने के कारण प्रदेश में अफीम और इससे संबंधित नशे के प्रकरण दर्ज होते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां केमिकल ड्रग्स का चलन बढ़ा है। 2020 के 11 महीनों (जनवरी- नवंबर) में इससे संबंधित 193 प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि 2019 में इनकी संख्या 81 ही थी। आधिकारिक आंकड़ों में केमिकल ड्रग्स की जो मात्रा पकड़ी गई, वह भी साबित करती है कि प्रदेश में ड्रग्स माफिया ने पैठ बना ली है। 2019 में इनसे सवा लाख नग (वायल) से अधिक ड्रग्स मिली थी तो बीते वर्ष में यह आंकड़ा चार लाख नग तक पहुंच गया।हाल ही में प्रदेश में कई जगह ड्रग्स माफिया के पकड़ में आने के बाद यह राजफाश हुआ है कि युवाओं को इस नशे का आदी बनाया जा रहा है।