No icon

24hnbc

इको और मोटरसाइकिल की टक्कर एक बच्चा सहित पांच लोगों को गंभीर चोट

24hnbc.com
भाटापारा/ बलौदाबाजार। समाचार संकलन जिला पतिनिधि
 शहर से बलौदाबाजार जाने वाली मार्ग पर स्थित पटपर चौक में इको ( EECO ) वाहन और मोटर सायकल के जबरदस्त टक्कर से एक बच्चा सहित पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। वहां उपस्थित वहां उपस्थित लोगों से बातचीत केदौरान जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल में सवार एक बच्चा ,महिला और पुरुष जो भाटापारा से बलौदाबाजार की ओर जा रहे थे ।तीनों ग्राम कुसमी पलारी के निवासी बताए जा रहे हैं ,जिन को तेज गति से वाहन क्रमांक सीजी 22 टी 7527 के चालक द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी ।साथ ही चौक में सामने खड़े दो व्यक्तियों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया ।सभी घायलों को सिविल अस्पताल भाटापारा उपचार हेतु ले जाया गया जहां मोटरसाइकिल सवार लगभग डेढ़ वर्षीय बच्चे को सिर पर गंभीर चोट लगी है एवं पुरुष को गंभीर चोट आया है ।जिसे जिला अस्पताल बलोदा बाजार रेफर कर दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।उक्त मामले की जानकारी लेने हेतु ग्रामीण थाना में संपर्क करने पर उपस्थित स्टाफ द्वारा अभी एफआईआर नहीं हुआ है कहते हुए जानकारी देने में असमर्थता जताई गई ।जबकि उक्त घटना शाम 05 -06 बजे शाम की है ।