24hnbc
जिले के डाक्टरों ने महिला डाक्टर के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसपी को सौंपा ज्ञापन
- By 24hnbc --
- Thursday, 15 Aug, 2024
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 16 अगस्त 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में बलौदा बाजार जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।साथ ही उनसे स्थानीय मुद्दे पर चर्चा की। सौंपे गये ज्ञापन में कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना की त्वरित एवं निश्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है साथ ही इस घटना के बाद बलौदाबाजार जिले में स्थापित नर्सिंग होम की सतत पुलिस की निरीक्षण करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने डाक्टरों से सभी क्लिनिक और अस्पताल में पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का नंबर प्रदर्शित करने की बात कही। अब आईएमए के सदस्य घटना के विरोध में प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक के ओपीडी 17 अगस्त को एक दिन के लिए बंद करेंगे, जबकि सरकारी अस्पताल में एक घंटे के लिए ओपीडी बंद रहेगा। सीएमएचओ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि दुखद घटना कोलकाता में हुई है, इसको लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। महिला डॉक्टर गीतिका शंकर तिवारी ने कहा कि डॉक्टर के सुरक्षा के लिए कानून पारित होना चाहिए। इस अवसर पर जिले भर से डाक्टर उपस्थित थे।