
24hnbc
बोतल बंद पानी का सालाना कारोबार और शहर में जान लेता डायरिया
- By 24hnbc --
- Sunday, 16 Jul, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर, 17 जुलाई 2023। बिलासपुर शहर में 3 दिन के भीतर 100 से अधिक लोग दूषित पेयजल का सेवन करने के बाद बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। दुखद बात यह है कि तीन लोगों की मौत भी इसी कारण हुई। हमारे देश में बोतलबंद पानी का सालाना कारोबार 20000 करोड़ से ज्यादा का है, और निजी क्षेत्र के कारोबारी उत्पादक कंपनियां पानी के कारोबार से लखपति नहीं अरबपति बन रही हैं ऐसे में वर्ष 2023 में मात्र 2500 करोड़ रुपए के छोटे से बजटीय प्रावधान से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की बात सूरज को दिया दिखाने के समान हैं। वास्तविकता को फिर से देखें प्रतिवर्ष 20000 करोड़ से ज्यादा का बोतल बंद पानी का कारोबार और 1 साल में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पूरे देश में 2500 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान उसके बाद बिलासपुर नगर निगम में यदि 3 दिन के भीतर मात्र 100 लोग दूषित पेयजल पीकर अस्पताल आते हैं, तीन मर जाते हैं तो समझ ले कि हमारे यहां आम नागरिकों का रोग प्रतिरोधक क्षमता कितने उच्च स्तर की है। बिलासपुर शहर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए विकेंद्रीकृत पानी टंकी व्यवस्था है और इसी साल हर पानी टंकी में पानी को शुद्ध करने के लिए बड़ी मशीन लगाने का प्रावधान था पर कितने में लगी, कितनी खरीदी गई का कोई उल्लेख नहीं मिलता नगर निगम के विभाग ने बड़े आसानी से कहा पानी तो उबालकर और क्लोरीन मिलाकर उपयोग करें साफ अर्थ है कि नगर निगम जिस क्लोरीन की खरीदारी कर रहा है उसका उपयोग अन्यत्र हो रहा है और निगम के पेयजल विभाग में करोड़ों का गड़बड़ झाला है जिसका प्रति माह निश्चित हिस्सा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के घर पहुंच रहा है तभी तो उन्होंने अपने होठों पर सेलोटेप लगा रखा है।