24hnbc
आखिरकार बंद हुआ मिशन कंपाउंड का वंदना हॉस्पिटल
- By 24hnbc --
- Friday, 09 Sep, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 9 सितंबर 2022 । खबर का हुआ असर 24hnbc विगत 10 दिनों में 2 बार मिशन हॉस्पिटल परिसर में संचालित हो रहे वंदना हॉस्पिटल के बारे में समाचार प्रकाशित कर रहा था। हमने इस अस्पताल के संचालन के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी बात की थी तथ्यों को सही पाए जाने पर विभाग ने न्यू वंदना हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर चंद्रशेखर उईके को 7 सितंबर को आदेश जारी किया कि वे मिशन परिसर में संचालित हो रहे वंदना हॉस्पिटल को बंद कर दें और विभाग को सूचित करें । इस संदर्भ में जब हमने 9 सितंबर को वंदना हॉस्पिटल में जाकर देखा तो अस्पताल में कर्मचारी काम कर रहे हैं और उन्हीं में से एप्स ने हमें बताया कि हॉस्पिटल की तरफ से विभाग में ऑनलाइन पत्र जमा किया गया है शासन ने से अस्पताल बंद करने के संदर्भ में उसने सूचना नहीं होने की बात कही।
एक ही और मिलते जुलते नाम से संचालित अस्पताल के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज इन दिनों भ्रम का शिकार हो रहे हैं वे मिशन अस्पताल उसके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देख कर आते हैं किंतु यहां जैक मैन हॉस्पिटल के साथ एक नया अस्पताल खुल गया है जिसके बारे में कोई यह नहीं जानता कि यह मिशन और वंदना का ज्वाइंट वेंचर है या दोनों पृथक पृथक हैं, क्योंकि भीतर रखे हुए बोर्ड से तो ऐसा लगता है कि दो डॉक्टर जोगी इस अस्पताल में सेवा देते हैं पर इसी बोर्ड से यह नहीं पता चलता की अस्पताल का शीर्षक क्या है। असल में इन दिनों अस्पताल में इलाज कराने के पूर्व जागरूक मरीज अस्पताल की जिम्मेदारी और उनके कानूनी पहलुओं को समझना चाहता है जबकि यहां पर पारदर्शिता का नितांत अभाव है।