24hnbc
मिशन के गौरवशाली इतिहास को दागदार कर रहा वंदना
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। कोविड काल में हुई बंपर कमाई ने कुछ डॉक्टरों को अति आत्मविश्वास ही बना दिया है वे स्वयं को नियमों से ऊपर समझते हैं। साथ में यदि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है तब तो यह स्थिति करेला नीम चढ़ा है इसी तर्ज पर वंदना अस्पताल वालों ने जेकमैन मेमोरियल के 200 साल पुराने इतिहास को दागदार बनाने की कसम खा ली है रविवार को मिशन अस्पताल कंपाउंड में वंदना अस्पताल के बड़े-बड़े बोर्ड लगे किंतु वो बैनर अस्पताल की ऊंचाई से ऊंचे नहीं थे लिहाजा निकाल दिए गए। इस बीच आज बिल्डिंग में फूल माला सजाकर हवन करके अस्पताल शुरू किया जा रहा है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग में जानकारी लेने पर नर्सिंग होम विभाग से यह पता चला कि वंदना अस्पताल ने मिशन अस्पताल कंपाउंड में अस्पताल संचालन के संबंध में कोई आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। बिना आवेदन पत्र प्रस्तुत किए अस्पताल संचालन बड़ी अनियमितता के दायरे में आता है और ये काम एक प्रतिष्ठित समूह के द्वारा किया जाए उससे इस बात की झलक मिलती है कि संभ्रांत पढ़े-लिखे नियमों के जानकार चिकित्सक द्वारा जानबूझकर नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में बगैर सक्षम अनुमति के चल रहे नर्सिंग होम पर कार्यवाही कर चुका है। इसमें क्राइस्ट, दयावती, मां नर्मदे का नंबर लगता है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि नियम विपरीत नर्सिंग होम खोल लेने का संबल नर्सिंग होम एक की जिम्मेदारी संभालने वालों से ही मिलता है बकायदा चौथ वसूली हर महीने की भेजा कमाई का चक्का इस विभाग के कर्मचारियों को लगा है यहां तक की कुछ कर्मचारी तो अवैध नर्सिंग होम के संचालन को छुपाने के लिए मीडिया की तरफ से भी ले लेते हैं। यह कह कर कि उन्हें भी तो देना पड़ता है।