24hnbc
बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मनमानी, क्या इस विवाद से भी नमस्ते कर लेंगे मंत्री
- By 24hnbc --
- Thursday, 18 Aug, 2022
24hnbccom
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। हिंदी की एक कहावत है बाढ़ खेत को खा गई और यह कहावत बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग पर खरी बैठती है यहां अधिकारी और उनके स्वामी भक्त नौकर मिलकर विभाग को चर रहे हैं। कोविड वैश्विक महामारी के समय कोरोना योद्धा सम्मान श्रंखला चलाकर सेवा का कैरीकेचर दिखाया और उस फ्रेम के पीछे नोट के बंडल जमा किए सिर्फ 2 साल का ही विशेष ऑडिट हो जाए तो पता चल जाएगा कि इस विभाग के कर्णधारों ने कितना पैसा बनाया है दिखावे के तबादले और उन पर न्यायालय की शरण के खेल में यह स्पष्ट होता है कि तबादला एक अधिकारी का होता है साथ में उसकी पूरी चाकरो की टीम चली जाती है । जैसे ही साहब की वापसी होती है चाकर भी वापस आ जाते हैं। जानकार बताते हैं कि साहब से लेकर चाकर तक हर खेल में माहिर है और हर चाकर को उसके गुण के आधार पर काम दिया जाता है। नेता सेवा, पक्ष विपक्ष कार्यकर्ता सेवा, मीडिया सेवा, कानूनी सेवा के अतिरिक्त आरटीआई सेवा विशेष है। यदि शिकायतकर्ता बहुआयामी गुणों का धनी है तो उसे निपटाने के लिए असामाजिक तत्वों की सेवा तक ली जाती है ऐसे में छत्तीसगढ़ में इस विभाग के शालीन मंत्री कम से कम बिलासपुर में फेल नजर आते हैं जब कांग्रेस सरकार ने शपथ ली और स्वास्थ्य विभाग टी एस सिंह देव को मिला तो आम जनता को बड़ी उम्मीदें थी कि इस शालीन पेशे में अब मानवीय गुणों का समावेश होगा और सिम्स से लेकर जिला अस्पताल और ब्लॉक स्तर तक की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरेगी पर ऐसा नहीं हुआ अब क्या मंत्री इस विवाद से भी त्यागपत्र दे देंगे।