24hnbc
विश्व के टॉप २० में से १३ प्रदूषित शहर भारत के
- By 24hnbc --
- Monday, 09 Nov, 2020
प्रदूषण जांचें
<iframe frameborder="0" height="250" id="google_ads_iframe_/7176/Navbharattimes/NBT_ROS/NBT_ROS_Mrec1_300_0" name="google_ads_iframe_/7176/Navbharattimes/NBT_ROS/NBT_ROS_Mrec1_300_0" scrolling="no" title="3rd party ad content" width="300"></iframe>
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस साल मई में प्रदूषित शहरों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के हैं और सबसे भयावह यह है कि टॉप 10 में से 9 हमारे शहर ही हैं। WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन शहरों में पीएम 2.5 की सालाना सघनता सबसे ज्यादा है। पीएम 2.5 प्रदूषण में शामिल वो सूक्ष्म तत्व हैं जिसे मानव शरीर के लिए सबसे खतरनाक माना जाता है।
WHO के मुताबिक, दुनिया के हर 10 में से 9 लोग काफी प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं। इसके मुताबिक, 'हर साल घर के बाहर और घरेलू वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में 70 लाख लोगों की मौत होती है। अकेले बाहरी प्रदूषण से 2016 में मरने वाले लोगों की संख्या 42 लाख के करीब थी, जबकि घरेलू वायु प्रदूषणों से होने वाली मौतों की संख्या 38 लाख है।' वायु प्रदूषण के कारण हार्ट संबंधित बीमारी, सांस की बीमारी और अन्य बीमारियों से मौत होती है।