
24hnbc
10 किलो वजनी गुप्त अंग को पिछले 10 सालों से ढो रहा, क्रिटिकल सर्जरी से मिली निजात
- By 24hnbc --
- Sunday, 16 Feb, 2025
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 17 फरवरी 2025। समाचार संकलन राघवेंद्र सिंह
शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा में एक अजीबो गरीब पेशेंट देखने को मिला जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है जिन्हे पिछले दस सालों से अंडकोष में सूजन थी जो धीरे धीरे बढ़कर 10 किलोग्राम से भी ज्यादा वजनी हो गया था जिससे मरीज को चलने फिरने उठने बैठने में काफी दिक्कत आ रही थी ,ऐसे में शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा की रुख कर उक्त मरीज ने अपना इलाज कराना उचित समझा तथा शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा में सर्जनों की टीम जिसमें डॉ.प्रतीक बारले, डॉ.विक्रम,डॉ यामिनी. व ट्रेंड ओटी स्टाफ टेक्नीशियन धनसिंह,चूड़ामणि द्वारा इस क्रिटिकल सर्जरी जो निरंतर 4 घंटे तक चली ,मरीज के शरीर से बाहर निकलकर मरीज को नया जीवनदान मिल गया।
इस बेहद ही क्रिटिकल सर्जरी के सफल होने पर मरीज व उनके परिजनों ने शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा के डॉक्टर्स की टीम स्टाफ व प्रबंधन का हृदय पूर्ण धन्यवाद ज्ञापित किए।