No icon

24hnbc

होम्योपैथी की ड्रोसेरा 30 सी एच ने मचा दिया कत्लेआम

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। ग्राम पंचायत कोरमी जिस शराब ने क्षेत्र के 10 से ज्यादा युवाओं की जान ले ली आखिर उस पीने वाले पदार्थ में क्या मिला हुआ था प्राप्त जानकारी के आधार पर फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक से ड्रोसेरा 30 सी एच मदर टिंचर बेची गई थी । आमतौर पर होम्योपैथी की यह दवाई 30ml पैकिंग में आती है होम्योपैथी दवाई की दुकान को चिल्लर शुरू करने के लिए फार्मेसी के पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। और यही कारण है कि होम्योपैथी की दुकानें अब गली-गली खुल रही हैं । और इसे पसंद करने वाले दवाई खरीदने के लिए किसी डॉक्टर की पर्ची नहीं दिखाते यहां तो मामला फर्जी होम्योपैथी डॉक्टर से दवाई बिक्री का है। डॉक्टर के क्लीनिक के अंदर किसी भी ब्रांडेड दवाई का स्टार्ट नहीं था।
वहां पर बंगाल के लोकल दवाई निर्माताओं की बड़ी पैकिंग 200ml या उससे भी बड़ी बोतले रहती थी इन्हें कस्टमर को सीधा नहीं बेचा जाना चाहिए । 30ml दवा की सीसी बाजार में 80 से 110 रुपए में बिकती है ऐसे में दवा की बड़ी बोतल किस कीमत पर बेची जाती यह नहीं पता क्योंकि शहरी क्षेत्र में तो होम्योपैथी की 30ml की शीशियां ही बिकती है कुल मिलाकर फर्जी नामधारी चिकित्सक नहीं क्षेत्र में जाने अनजाने एक बड़े हत्याकांड को जन्म दे दिया जिसकी जांच सही दिशाा में नहीं हो रही है। ड्रोसेरा सीएच 30 श्वसन संबंधी रोग के लिए, सूखी खांसी के लिए, गैस्टिक के तथा जोड़ोंं के दर्द के लिए लक्षण के आधार पर ली जाने वाली दवा है । यह अल्कोहल के साथ मिलकर क्या प्रभाव दिखाएगी वैज्ञानिक विश्लेषण से ही पता किया जा सकता है ।