24hnbc
डॉक्टर विधायक के क्षेत्र मस्तूरी में दर्जनों फर्जी डॉक्टर फैला रहे कोरोना...
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। जयराम नगर मस्तूरी मार्ग पर एक बिना योग्यता वाले चिकित्सक विनय सरकार प्रदेश से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी दैनिक के एजेंट की सरपरस्ती में कोविड-19 के सक्रिय वाहक बने हुए हैं। हमें इन शब्दों का उपयोग इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि जब हमने इस दुकान में मरीजों की भीड़ देखी और पूछा तो उन्होंने प्रश्न का बिना कोई उत्तर दिए अपने मोबाइल से हमारी बात एक जायसवाल नाम के व्यक्ति से कराई उसने बताया कि वह 40 साल से अखबारों का काम कर रहा है। और एक बड़े हिंदी दैनिक अखबार का काम देखता है सरकार की दुकान पर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग भी इलाज करा रहे थे उन्हें 15 दिनों से सर्दी खांसी बुखार है किंतु उन्होंने अभी तक कोविड टेस्ट नहीं कराया।
सरकार ने ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को इंटरवेन इंजेक्शन हमारे सामने ही लगाया इलाज करने वाले ने बताया कि वह 15 साल से इसी दुकान में मरीजों का इलाज कर रहा है मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी स्वयं एमबीबीएस चिकित्सक रहे हैं और क्षेत्र के डॉक्टरों से उनके सीधे वार्तालाप है ऐसे में उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर दर्जनों ऐसी दुकानें संचालित है जिम में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जाता है कुछ दुकान तो बीएमओ दफ्तर के सामने और 100 कदमों की दूरी पर ही संचालित है फर्जी क्लीनिक चलाने वाले एक से अधिक व्यक्तियों ने कहा के वे चिकित्सा विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक सबको हिस्सा देते हैं ऐसे में किसी से क्यों डरना।