कोरोना का कहर जारी
प्रदेश में आज 16750 नए कोरोना मरीज, जानिए कितनों की हुई मौत
24 HNBC. रायपुर
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 16,750 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई और 236 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए वही 197 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 60 ,5568 है। प्रदेश में सबसे ज्यादा रायपुर में 3035 नए मरीज मिले वही 65 गई जान वही दूसरे नंबर पर न्यायधानी रही यहां 1117 नए मरीज मिले वह 31 लोगों की इलाज उपरांत मृत्यु हुई।