No icon

कोरोना विस्पोट

कोरोना का कहर 15 हज़ार से ज्यादा नए मरीज मिले, 156 लोगों की मौत..

24 HNBC. रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार के पार कर गया। बीते 24 घण्टे में 15121 नए मरीज मिले हैं, वहीं156 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 9 हज़ार 139 हो गयी है।
रायपुर में आज 4168, दुर्ग में 1755 नए मरीज मिले हैं । रायपुर में आज 53 लोगों की मौत हुई है।देखिये प्रदेश के आंकड़े
रायपुर-4168,
दुर्ग- 1755
राजनांदगांव- 1291
बालोद- 357
,बेमेतरा-528
कवर्धा- 587,
धमतरी- 232
बलौदाबाजार- 875
महासमुंद-422,
गरियाबंद 411,

बिलासपुर- 1024

रायगढ़- 388,
कोरबा- 724
जांजगीर- 523,
मुंगेली- 282
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-115
सरगुजा- 272,
कोरिया- 194
सूरजपुर- 209
,बलरामपुर- 130
,जशपुर- 294
बस्तर- 199,
कोंडागांव- 76
दंतेवाड़ा- 27,
सुकमा- 10
कांकेर- 115,
नारायणपुर- 9
बीजापुर- 12,
अन्य राज्य-05