24hnbc
वैक्सीन लगने के बाद फीडबैक भी है महत्वपूर्ण इसे पूरा करें।
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। कोविड का वैक्सीन लगने के साथ एक या 2 दिन के भीतर फीडबैक का फोन भी आ रहा है। यह अच्छी बात है क्योंकि सरकार विभाग इस बात को लेकर चिंतित है की वैक्सीन सेंटर पर नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है जब कभी भी 45 आयु वर्ग से अधिक का कोई नागरिक पुरुष या महिला वैक्सीन सेंटर जाता है तब वैक्सीन लगने की पूर्व उसका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर तुरंत लिया जाता है। जैसे ही वैक्सीन लगती है संबंधित नंबर पर एक एसएमएस अलर्ट आता है जिसमें एक लिंक का उल्लेख रहता है जिस पर जाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है। वैक्सीन कितने बजे लगी उस बात का भी उल्लेख रहता है साथ ही एक या 2 दिन के भीतर फीडबैक का फोन भी आ रहा है। जिसमें 6 बिंदुओं पर नागरिक से वैक्सीन लगने के अनुभव को पूछा जाता है साथ ही फोन कट होने के पहले अगली डोज़ लगवाने के लिए निर्देशित भी करता है फीडबैक महत्वपूर्ण है साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले को मानसिक रूप से इस बात का संतोष होता है कि स्वास्थ्य विभाग उसकी चिंता कर रही है।