24HNBC
73 की आयु में चाहिए अपने से बड़ा स्वजातीय वर
- By 24hnbc --
- Friday, 09 Apr, 2021
24HNBC कर्नाटक के मैसूर में रहने वाली एक 73 साल की महिला ने शादी के लिए विज्ञापन दिया है। यह महिला सरकारी टीचर की नौकरी से रिटायर हो चुकी है और घर में अकेली रहती है। अकेलेपन से उसे डर लगता है इसलिए उसने अपने उम्र के आखिरी पड़ाव पर घर बसाने की सोची है। उनके इस फैसले की सभी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव में दोबारा घर बसाने का सोचना बहुत हौसले वाली बात है।इस महिला को ब्राम्हण दूल्हे की तलाश है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, विज्ञापन में महिला ने लिखा है, "मैं 73 वर्षीय रिटायर्ड टीचर हूं। मुझे एक स्वस्थ ब्राह्मण दूल्हे की तलाश है, जो मुझसे बड़ा हो। मुझे अपने साथ समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है।" अखबार में प्रकाशित विज्ञापन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोग महिला को शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो कुछ धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।महिला ने बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद वह पूरी तरह से अकेली हो गई हैं। पति से पहले ही तलाक हो चुका है। उन्हें अकेले डर लगता है, इसलिए उन्होंने जीवनसाथी की तलाश शुरू कर दी है। ताकि बाकी की जिंदगी किसी के साथ अपने अनुभव बांटते हुए गुजार सकेंमहिला ने बताया कि शादी में मिले दुख और उसके बाद तलाक की पीड़ा की वजह से उन्होंने दूसरी शादी का नहीं सोचा। लेकिन, उम्र के आखिरी पड़ाव में उन्हें एक हमसफर की जरूरत है। जिसके साथ वह अपने सुख, दुख साझा कर सकेंयुवाओं को महिला का यह साहसिक कदम खासा पसंद आ रहा है। उनका मानना है कि 73 वर्ष की उम्र में शादी का विज्ञापन देकर महिला ने समाज की रूढ़ियों को तोड़ने का प्रयास किया है। वहीं इस मामले में एक्टिविस्ट रूपा हसन का कहना है कि उन्हें बेहद सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि अपराधी उनकी भावनाओं के साथ खेलकर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं