24HNBC
वैक्सीन नहीं रेमेडसविर की कमी इंदौर से जबलपुर तक हो रही खोज
- By 24hnbc --
- Friday, 09 Apr, 2021
जबलपुर,24HNBC
रेमेडसविर इंजेक्शन की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार तीसरे दिन शहर में मरीजों के तीमारदार इंजेक्शन के लिए इधर-उधर भटकते रहे। प्रदेश में इंदौर इस इंजेक्शन का सप्लायर है यही से फिलहाल सप्लाई बंद है। जबलपुर के अलावा कटनी, नरसिंहपुर, शहडोल, डिंडौरी समेत कई जिलों से लोग इंजेक्शन के इंतजार में शहर में डेरा डाले बैठे हैं। 20-50 इंजेक्शन बमुश्किल पहुंच रहे हैं लेकिन ये काफी नहीं है। जबकि शहर में 2200 से ज्यादा सक्रिय मरीज है। इधर सांसद ने कलेक्टर से फोन पर रेमेडसविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की। हालांकि सांसद निधि से मिलने वाले इंजेक्शन के लिए भी विक्टोरिया में इंतजार होता रहा। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में यहां भी इंजेक्शन पहुंचेंगे।मरीजों के लिए रेमेडसविर इंजेक्शन को लेकर ऐसी डिमांड है कि आपूर्ति के लिए गिनती के इंजेक्शन को लेकर होड़ है। लोग मुंह मांगी कीमत पर इंजेक्शन ले रहे हैं। इंजेक्शन को फिलहाल 6 अलग-अलग कंपनियां तैयार करती है। जिनकी 899 रुपये से लेकर 5400 रुपये अधिकतम विक्रय मूल्य तय है। दवा के जानकारों के अनुसार अधिकतम मूल्य पर भी पहले से डेढ़ गुना से ज्यादा मुनाफा होता है इसके बावजूद कई जगह एक इंजेक्शन को 8 से 10 हजार रुपये में बेचा जा रहा है।इधर डॉ.जितेंद्र जामदार का कहना है कि इंजेक्शन की आपूर्ति कम है लेकिन कई मरीज डर की वजह से इसे लेने की होड़ में शामिल है। उनके अनुसार जरुरतमंदों को यह इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने माना कि सांसद निधि से पहुंचने वाले इंजेक्शन भी अभी नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार एक दो दिन में कुछ इंजेक्शन की खेप आने वाली है। डॉ.जामदार ने कहा कि जबलपुर में रेमेडसविर इंजेक्शन का मुख्य स्टॉकिस्ट नहीं है प्रदेश के इंदौर में ही कंपनी के अधिकृत सप्लायर है जो जबलपुर में इंजेक्शन सप्लाई करते है। इंदौर प्रशासन ने फिलहाल इंजेक्शन की कमी को देखते हुए वहां से सप्लाई पर रोक लगाई हुई है। इसके अलावा जो भी इंजेक्शन पहुंच रहे हैं तो जबलपुर के बाहर के जिलों के मरीज के परिजन उसे लेने खड़े है।