No icon

मुख्यमंत्री ने परिस्थितियों को देखते हुए दिए निर्देश

लॉकडाउन संबंध में लेने के निर्देश कलेक्टर को...

24 HNBC. रायपुर

रायपुर। प्रदेश में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन लगाने का अधिकार कलेक्टरों को दिया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है। बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में कोविड के विरूद्ध टीकाकरण करने में तेजी लाएं ,मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कन्टेनमेंट जोन बनाया जाए, वहां पर लोगों को इस बात की जानकारी दी जाए कि यहां कन्टेनमेंट जोन क्यों बनाया गया है।कन्टेनमेंट जोन में नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पड़ोसी जिलों एवं राज्यों में कोविड के संक्रमण की स्थिति की जानकारी रखने के लिए निर्देश दिए बैठक में निजी अस्पतालों की स्थिति, प्रतिदिन 150 से अधिक टीकाकरण प्रति केन्द्र करने एवं मास्क न लगाने पर जुर्माना अधिरोपित करने तथा कोविड की रोकथाम के सभी जरूरी उपायों की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई।