No icon

24hnbc

सुशासन का तिहार या बरसी

24hnbc.com 
बिलासपुर, 7 अप्रैल 2025। 
कलेक्टर परिसर में सोमवार दिन टीएल बैठक का होता है और इसी दिन सैकड़ो नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर इस विश्वास से आते हैं कि उन्हें सुशासन के नारे के तहत न्याय मिलेगा। पर आवेदन दर आवेदन, जांच दर जांच कब उनकी 10 लाइन की शिकायत पूरा ग्रंथ में बदल जाती है पता ही नहीं चलता और इस तरह सुशासन की बरसी आ जाती है। शिकायत पर अब वर्ष 2024 के स्थान पर 25 अंकित होने लगता है। इसी तरह दो सीनियर सिटीजन 9 सितंबर 2024 के दिन बिलासपुर कलेक्टर से मिले और उन्होंने डायोसिस अंतर्गत संचालित शालाओं में हो रही वित्तीय अनियमितता की शिकायत की आवेदन पत्र की विभिन्न कंडिकाओं से स्पष्ट होता है कि माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देश पर हुई जांच पंजीयक फर्म्स एवं सोसायटी जन सूचना आदेश 31मई 2023 में 2 करोड़ 60 लाख का वसूली आदेश जारी हुआ। शालाओं में गड़बड़ी की जानकारी ईसाई समाज के सिनर दिल्ली सीएनआई को भी दी गई। सिनर जनहित याचिका में आवेदक क्रमशः दो थे। जिन शालाओं में वित्तीय अनियमितता हो रही है उसमें से बिलासपुर की बर्जेस स्कूल एक है। बिलासपुर कलेक्टर ने इस संबंध में न्यायालय तहसीलदार नजूल को जांच अधिकारी बनाया 12 सितंबर 2024 को शिकायतकर्ताओं के बयान के लिए नोटिस जारी हुआ। शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए फिर शिकायतकर्ता 9 सितंबर और 23 सितंबर के दिन फिर से शिकायत किये और शिक्षा संस्था में रिसीवर नियुक्त करने की मांग रखें। यह आवेदन 21 अक्टूबर 2024 का है आज 7 अप्रैल 2025 है। नोटिस जारी करने वाली अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछा गया उन्होंने कहा " जांच पुरानी हो गई शायद पुटप कर दी थी ठीक से याद नहीं ऐसा लगता है कि एक शिक्षा सत्र में फीस, यूनिफॉर्म, सिलेबस से स्कूल संस्थाओं को जो कमीशन मिलाना था मिल गया। उसका परंपरागत बंटवारा भी हो गया और अब नये शिक्षा सत्र में नये सिरे से वित्तीय अनियमितता के लिए तिहार शुरू होगा और शिकायतकर्ताओं की शिकायत की बरसी हो जाएगी।