No icon

24hnbc

आईपीएल की छोड़ो कल्याण से हो रहे बर्बाद

24hnbc.com
बिलासपुर, 24 मार्च 2025। 
आईपीएल के सट्टे पर कार्यवाही की बातें हमेशा होती है, और पुलिस की कार्यवाही भी पर पूरे शहर में चल रही है। परंपरागत सट्टा व्यवसाय पर कोई कार्यवाही नहीं होती, कल्याण ओपन, क्लोज, मटका आदि के नाम से संचालित इस सट्टा बाजार में रोज मजदूरी कर के जीवन यापन करने वाले पुरुष महिला का लाखों रुपया डूबता है।
कोतवाली थाने से महज कुछ सौ कदम दूर स्थित भक्त कवंर राम मार्केट के भीतर की गलियों में सट्टे का हर स्वरूप दिखाई देता है। और इस सट्टा बाजार में हस्त चलित सिलाई मशीन कारीगर से लेकर सेल्समेन और सेल्स गर्ल तक सभी अपनी क्षमता के अनुसार सट्टा लगा रहे हैं। अब यह बात समझ आती है कि शेयर मार्केट में लाखों करोड़ों रुपए डूबने के बाद समाचार तो बनता है। पर सट्टा बाजार में जो पैसा डूबता है उसे तो कोई रिकॉर्ड में लेता ही नहीं।