24hnbc
स्कूल की भूमि पर ही हो गया अतिक्रमण, नहीं बन पा रहा खेल का मैदान
- By 24hnbc --
- Friday, 04 Oct, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर/लोरमी, 5 अक्टूबर 2024।
ग्राम नवरंगपुर, जिला मुंगेली के नागरिकों ने पूर्व माध्यमिक शाला में प्रदीप लोनिया, पूराराम लोनिया, ईश्वर लोनिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग एसडीएम लोरमी से की, इसी तरह नवरंगपुर की सरपंच के ऊपर यह आरोप लगा है कि खसरा नंबर 381/2 का रकबा 0.054 हेक्टर की शासकीय भूमि को उन्होंने विनोद कुमार, सीताराम और राजेंद्र कुमार के पास बेच दिया। एनसीपी के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लोनिया ने एसडीएम लोरमी को दोनों मामलों में कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।
इन दिनों बिलासपुर संभाग के अन्य अन्य जिलों में, बाहुबली जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय जमीन को कब्जा करने या बेच देने के मामले बड़ी संख्या में आ रहे हैं। आम व्यक्ति जिसके पास दो कमरा बनाने की जमीन नहीं है ऐसे में आबादी जमीन पर कब्ज हो तो एक अलग बात है। पर यहां तो जनप्रतिनिधि छोटे झाड़ के जंगल से लेकर, कब्रिस्तान की जमीन तक को कब्जा कर रहे हैं। इतना ही नहीं मौका पढ़ते ही फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेज भी देते हैं। यह काम बिलासपुर से लेकर जांजगीर चांपा और लोरमी, मुंगेली तक बदस्तूर जारी है।