No icon

7 करोड़ का मामला

भ्रष्टाचार का दलदल बर्जेस स्कूल

24hnbc.com
बिलासपुर, 27 सितंबर 2024। 
एक समय समाज में शिक्षा स्वास्थ्य सेवा की पर्याय बन गई ईसाई संस्थाएं अब भ्रष्टाचार के दलदल में समाती नजर आ रही है। बिलासपुर के शेफर्ड स्कूल और समिति पर करोड़ों का गबन का मामला जांच समिति ने पाया और अब इसी तरीके का प्रकरण शहर के बहुचर्चित बर्जेस स्कूल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल का बाहर आया है। 
शिकायतकर्ता ने कहा 64733907 रुपया की चुकाने का दायित्व स्कूल पर है। संबंधित विभाग से हर महीने 10 लाख रुपए भुगतान करने का समझौता हुआ पर 4 माह से यह राशि अर्थात 40 लाख रुपए नहीं का गए इतना ही नहीं स्कूल ने बगैर पूरी प्रक्रिया के फीस बढ़ाई, निजी पब्लिशर की बुक लेने को बाध्य किया, एनसीआरटी को बाहर किया, आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए चलाए जा रहे हॉस्टल को बंद कर दिया, यूनिफॉर्म में भी कमीशन की लालच में बदलाव की शिकायत है। इन सब मुद्दों पर जब साल की प्राचार्य से चर्चा करनी चाहिए गई तो उन्होंने स्वयं को प्रभारी बताते हुए स्कूल का पक्ष रखने से इनकार कर दिया, पर आरोपो के संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा शिकायत प्राप्त हुई है। जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जांच चल रहा है। वहीं जिला प्रशासन के एक जिम्मेदार अधिकारी ने भी माना की स्कूल के संचालन में करोड़ों का घपला है और यह वित्तीय गड़बड़ी 2015 से जारी है। 
गौरतलब है कि इन दिनों इस समाज की विभिन्न संस्थाओं अस्पताल, स्कूल, चर्च की संस्थाओं के बीच जमकर कोर्ट कचहरी चल रही है। हर संस्था और उसका पदाधिकारी स्वयं को असल और दूसरे को चोर घोषित कर रहा है। चर्च जहां पहले बाइबल की पंक्तियां लिखी दिखती थी अब कोर्ट के नोटिस चुपके दिखते हैं। पहले मिशन अस्पताल का लीज निरस्त हुआ फिर क्राइस्ट मिशन इन इंडिया (cni) पर प्रशासक नियुक्त हुआ और साथ ही कब्रिस्तान की रजिस्ट्री निरस्त करने प्रक्रिया प्रारंभ हुई और बर्जेस स्कूल भ्रष्टाचार के दलदल में हंसना नजर आ रहा है। ऐसे में रविवार का चर्च शांति प्रार्थना के स्थान पर आरोप प्रत्यारोप का मैदान बन जाता है।