No icon

निगम बिलासपुर ने दिखाई बीटेक को उसकी औकात

वित्तीय मंत्री नहीं, माथा आम जनता ने पकड़ लिया

24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जुलाई 2024। 
बिलासपुर से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार में नगर पालिक निगम बिलासपुर आवश्यकता का एक विज्ञापन छपा है। इस विज्ञापन की प्रकाशन तिथि 30 अगस्त विज्ञापन 26 तारीख का है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ट्यूलिप इंटरन ट्रेनिंग का यह विज्ञापन है। इस विज्ञापन ने हाल ही में केंद्र सरकार के बजट अभिभाषण कि उसे घोषणा की कलई खोल दी जिसके अंतर्गत सरकार एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने वाली है। योजना के अनुसार प्राइवेट कंपनियां ट्रेनिंग देगी सरकार ट्रेनिंग के दौरान प्रत्येक युवा को ₹5000 प्रति माह देगी। ऐसा भाषण वित्त मंत्री ने लोकसभा में दिया अब अपर आयुक्त नगर पालिका निगम द्वारा जारी इस विज्ञापन को देखें। इंटनीशिप अवधि 3 माह एक मुस्त दे राशि 4500 रुपए और यह मौका बीटेक, बीई स्नातक को मिलना है। यहीं से पता चलता है तीन माह का प्रशिक्षण अर्थात 90 दिन प्रशिक्षण लेने की योग्यता बीटेक, बीई एक मुस्त जो राशि मिलेगी 4500 अर्थात प्रतिदिन बीटेक, बीई स्नातक को प्रशिक्षण के दौरान ₹100 प्रति दिन भी नहीं मिलेगा। 4500 रुपए 90 दिन अर्थात ₹50 प्रतिदिन चुनाव आयोग चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं के ऊपर जो खर्च करने का निर्धारित राशि बोलता है उसमें भी समोसा ₹10 मटर सहित, पानी की बोतल ₹10, एक चाय ₹5 और एक थाली खाना ₹80 बताता है क्या नगर निगम और स्वच्छता अभियान के कार्णधार यह नहीं जानते कि ₹50 में आज बीटेक, बीई स्नातक को छोड़ दें निरक्षर युवा भी जी नहीं सकता। बीटेक, बीई के दिन छत्तीसगढ़ में इतने बुरे आ गए की वह निगम में स्वच्छता अभियान ट्यूलिप का इंटनीशिप करें और ₹50 रोग की दर से 4500 रुपए 90 दिन का एक मुस्त ले। छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय के मंत्री सांसद बनने के पूर्व हाई कोर्ट में अप अधिवक्ता थे राज्य का वित्त मंत्री का प्रभाव एक पूर्व आईएएस अधिकारी के पास है। स्वयं विचार करें कि छत्तीसगढ़ का मानव संसाधन बीटेक, बीई का क्या यही मान मोदी की गारंटी है। इससे ज्यादा पैसा तो राज्य सरकार महतारी बंधन योजना की लाभार्थी को देती है।