24hnbc
सरकार बचाओ की स्कीम का बजट है ..... हितेंद्र
- By 24hnbc --
- Tuesday, 23 Jul, 2024
24hnbc com
बलौदाबाजार, 24 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने वित्तीय वर्ष 2024_25 का बजट प्रस्तूत किया जिसकी आलोचना करते हुए बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस बजट में सरकार ने किसानों मजदूरों महिलाओं एवं युवाओं के लिए कुछ भी विशेष प्रावधान नही किया है । इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए न तो पर्याप्त राशि आबंटित की गई है और न ही बीते कई वर्षों से आंदोलन में बैठे किसानों को समर्थन मूल्य की गारंटी दी गई है उन्होंने कहा कि सरकार की आमदनी के मुख्य स्रोत मध्यम वर्गीय आमजन , नौकरी पेशा कर्मचारी, आयकर दाताओं को भी जो राहत दी गई है वह भी ऊंट के मुह में जीरे जैसी है जहाँ एक ओर सरकार ने आयकर में 50 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया गया तो दूसरी तरफ छोटी , छोटी बचत करने वाले मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा लोगो पर शार्ट टर्म केपिटल गेन टैक्स में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई। इस बजट में सिर्फ कुर्सी बचाओ,सरकार बचाओ बजट की छाप देखने को मिल रही है। जिसमे सिर्फ बिहार और आंध्रप्रदेश राज्यो को ही पूरी तरह से केंद्रित किया गया है आज देश की सरकार इन्ही दो राज्यो की सत्तासीन पार्टी की बैसाखियों के बदौलत टिकी हुई जिसके चलते वित्त मंत्री शायद ये भूल गई है कि देश मे अन्य राज्यो के लिए भी उन्हें कुछ प्रावधान करना चाहिए । युवाओं के विषय में ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पहली नौकरी पक्की देने की जो घोषणा की थी जिसमे सभी युवाओं को सालाना 1 लाख रुपये का स्टायफण्ड देने की बात कही थी उसकी कॉपी इस सरकार ने करने का प्रयास किया है किंतु उसमे भी युवाओं को ठगने का काम करते हुए सिर्फ 60 हजार रुपये सालाना का बजट में प्रावधान किया है ।
कुल मिला कर इस बजट में आम उपभोक्ता , गरीबो , महिलाओं, एवं मध्यमवर्ग के लिए कुछ नही किया गया यह एक सरकार बचाओ स्कीम का निराशा जनक बजट है ।