No icon

उपभोक्ता ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

बत्ती गुल मीटर चालू, बिना मीटर लगाएं आ रहा हजारों का बिल

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 13 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि 
बिजली विभाग की गजब कहानी, बिना मीटर लगाएं ही 29 हजार का बिजली बिल गरीब को थमा दिया और पीड़ित महिला दफ्तर में बार बार चक्कर लगा कर परेशान हो गई। तब वह बलौदाबाजार में लगे लोक अदालत में लगाई न्याय की गुहार लगाने पहुंची.....
यह घटना बलौदाबाजार जिले के कोहरोद गांव की है। इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के द्वारा उनके घर में बिजली का कोई मीटर भी नहीं लगाया गया है और 29 हजार का बिजली बिल थमा दिया गया। बिजली मीटर लगाने को लेकर विभाग से लगातार संपर्क किया गया परंतु विभाग के द्वारा बिजली बिल थमा दिया जाता है। इन महिलाओं के द्वारा बिजली मीटर लगाने के लिए बिजली कार्यालय में कई बार आवेदन देकर शिकायत दर्ज की गई। परंतु विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं बता दिया। 
अंत में महिला ने जिला लोक अदालत बलौदाबाजार में आकर शिकायत दर्ज कराई। 
बता दें बिजली विभाग के द्वारा बिना बिजली मीटर लगाए और बिजली बिल नहीं देने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली कनेक्शन दिया गया और गोलमाल करते हुए बिजली बिल थमा दिया जाता है। ऐसे ही इसी तरह के मामले को लेकर और भी कई पीड़ित बलौदाबाजार लोक अदालत में पहुंचे।