No icon

बिना प्रस्ताव के लगातार हो रहे राशि आहरण, 11 पंचों का विरोध

पंचायत की राशि का गबन कर अपने विकास में लगा रहा सरपंच .... ग्रामीण

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 9 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
जिले में लगातार कई खबरें पढ़ने सुनने देखने को मिलते रहता है और बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आज एक पंचायत का मामला सामने आए जिसमें 11 पंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है, जिसमें निम्न बिंदु की बात लिखी गई है। 12वीं वित्त, 14वीं वित्त, 15वीं वित्त एवं 16वीं वित्त जो 2022 से 2024 तक फर्जी बिल वाउचर प्रस्तुत कर राशि का गबन किया है, सरपंच सचिव द्वारा पंचों के मानदेय या राशि का भुगतान करने बदले कोरा कागज में हस्ताक्षर करवा लिया जाता है तथा पंचों द्वारा आय व्यय की जानकारी मांगने पर अशोभनी बर्ताव करते हुए जेल भेजवाने की धमकी दी जाती है, सरपंच द्वारा साफ सफाई का कार्य मनरेगा योजना कराया जाता है तथा पंचायत फंड की राशि निकालकर राशि गबन किया जाता है, ग्राम पंचायत के विवाद में पिछले तीन महीना से पंचायत बैठक नहीं किया गया है तथा अपने मनमर्जी से प्रस्ताव पारित करके बिना पंचायत का बाजार नीलामी किया जा चुका है। उपरोक्त बातें पंचों ने बताई। आवेदन कर्ता में मुख्य रूप से जीवन लाल यादव, दिलीप, दीनानाथ पुरेन्वे, हेमिन, धनेश्वरी यादव, ललित वर्मा,गुड्डी, उसा,कामीन, हेमकुमारी, लोकनाथ उपस्थित रहे। पूरा मामला जांच का विषय है गबन घोटाला भ्रष्टाचार जैसे आलम बलौदाबाजार भाटापारा जिले में पनप रहे हैं वैसे भी जिले में रेत कांड, शराब कांड, सेक्स कांड,अग्निकांड जैसे मामले सामने आए हैं और अब एक राशि कांड अभी सामने आ रहा है खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में पंचायत सरपंच सचिव तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी का बयान लेकर खबर पुन प्रकाशित की जाएगी क्रमशः....