
24hnbc
जी बिजनेस पर शेयर घोटाला एक्सपर्ट ही देते थे गलत राय
- By 24hnbc --
- Sunday, 11 Feb, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 12 फरवरी 2024।
आखिरकार सेबी किसके हितों का संरक्षण कर रहा है यही बड़ा प्रश्न है। जी बिजनेस के शेयर मार्केट से संबंधित अलग-अलग 5 सो में समी, भौमिक, किरण यादव, आशीष केलकर, हिमांशु गुप्ता, मुतित गोयल को सेबी ने एक्सपर्ट एडवाइस देने से रोक दिया उन्हें भ्रष्ट ट्रेडिंग में लिप्त पाया गया बताया जाता है कि मेनूप्लेट करने वाले एडवाइस देकर उन्होंने 7 करोड रुपए कमाया। सेबी फिर भी उन पर मेहरबान रही उनका लाइसेंस निलंबित नहीं किया गया नियम अनुसार कुल आय का 3 गुणा प्लांटी लगाया जा सकता था। नहीं लगाई गई इतना ही नहीं उन्हें जी बिजनेस में एक्सपर्ट राय के लिए किसने स्थान दिया क्या उसे लाभ की राशि से कुछ हिस्सा मिला कि भी जांच नहीं हुई। इसी कारण इन दोनों कहा जा रहा है कि शेयर मार्केट का चेक एंड बैलेंस ताक पर रख दिया जाता है।