No icon

24hnbc

एक के साथ एक फ्री खुले तौर पर ठगी का धंधा

24hnbc.com
दुर्ग, 21 जनवरी 2024।
दुर्ग का आनंद नमकीन ने ग्राहकों को ठगने के लिए एक के साथ एक फ्री की स्कीम निकाली, लालच में उपभोक्ता बगैर तथ्यों को जांच एक नमकीन के साथ एक मनचाहा दूसरा नमकीन का पैकेट झोले में डालता है और ठगी का शिकार होता है।
हम आपको तथ्यात्मक तरीके से बताएंगे यह कैसे होता है। कंपनी 49 प्रकार के नमकीन की वैरायटी बनती है। आचार्य की बात है कि पूरे नमकीन 153 रुपए में 400 ग्राम ही मिलते हैं यह कैसे संभव है। हर नमकीन की अपनी एक विशेषता होगी तब सब धान 22 पसेरी कैसे अर्थात सभी अलग-अलग वैरायटी का नमकीन 153 रुपए में 400 ग्राम ही कैसे आता है। 153 रुपए में 400 ग्राम नमकीन का अर्थ यह है कि 306 रुपया में 800 ग्राम अर्थात 306 रुपए में 1 किलो भी प्राप्त नहीं होता। पर वही कंपनी स्कीम के नाम पर 153 रुपए में दो पैकेट देती है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि असल में 400 ग्राम पैकेट का वास्तविक दम 72 रुपए है। तब आप अंदाजा लगाइए की 72 रुपए में 400 ग्राम का पैकेट 153 रुपए का दाम लगाकर एक के साथ एक फ्री किया जाता है फिर भी 72 का 2 गुना 144 ही होता है। यदि कोई उपभोक्ता दो पैकेट नमकीन भी लगा तो उसे 144 रुपए ही देने होंगे। पर स्कीम के नाम पर उससे 153 रुपए लिया जाता है। और दो पैकेट थमाया जाता है यदि किसी उपभोक्ता की क्रय शक्ति 400 ग्राम के लिए 72 रुपए ही देने की हो तो उसे इस कंपनी का नमकीन खाने नहीं मिल सकता। यह बाजार में ऐसी ठगी है जिसे कोई जिला प्रशासन कोई फूड कंट्रोलर या खाद्य विभाग, नापतोल विभाग रोक नहीं सकता।