No icon

24hnbc

लक्ष्मी मां है भारत की... मेहरबान डॉलर पर

24hnbc.com
बिलासपुर, 13 नवंबर 2023।
लक्ष्मी डॉलर पर मेहरबान है और रुपए ऑल टाइम लो पर है। 83.34 आरबीआई ने इस 83.25 पर रखने के लिए बहुत डॉलर बेचा पर लक्ष्मी तो डॉलर पर मेहरबान रही। उन्होंने विश्व गुरु की महान प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा का भी ख्याल नहीं रखा मीडिया का एक वर्ग इन दिनों भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर गलत अधूरी जानकारी दे रहा है हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 8 माह के लोएस्ट पर है। खाद्यान्न महंगाई नियंत्रण के बाहर जा चुकी है गेहूं, चावल, दूध के दामों में 22 से 30% का इजाफा हुआ है। टमाटर को मानो तो प्याज रूठ जाती है उसके आंसू पूछो तो आम आदमी तेल पर फिसलने लगता है। देश के 170 जलाशय 70% कम भराव से ग्रसित है भारत में 123 साल में सबसे कम बारिश हुई है। हवाई यात्रा में एवरेज 70 सीट खाली चल रही है। कॉटन 5.97%, गन्ना 11.36%, सोयाबीन 23.10%, मूंगफली 8.64%, उड़द 14.7% , मूंग 18.3% काम हुआ है। गेहूं, चावल निर्यात बंद करना पड़ा प्याज के निर्यात पर 40% का टैक्स लगाना पड़ा निर्यात घटेगा आयत बढ़ेगा यह कैसी आत्मनिर्भरता है। आने वाले समय के लिए धर्म की अफीम और चाट लीजिए और 1 पुराना सूत्र वाक्य याद कर लीजिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए...।