
24hnbc
गृह निर्माण सहकारी समिति की डायवर्टेड जमीन पर हो रही खेती, करोड़ों का घोटाला
- By 24hnbc --
- Tuesday, 18 Apr, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 18 अप्रैल 2023। गृह निर्माण सहकारी समिति की खाली पड़ी 22 एकड़ जमीन पर पिछले कई साल से धान की खेती पर समिति सदस्यों के बीच विवाद होने की खबर है। जबकि कोयला कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति लगरा के पूर्व अध्यक्ष एपी सिंह ने धान की खेती से इनकार किया पर सदस्यों की चर्चा से यह स्पष्ट है कि कोयला गृह निर्माण सहकारी समिति के पास ईडब्ल्यूएस की 22 एकड़ जमीन है। जिस पर पिछले कई साल से साल में दो बार धान की फसल ली जाती है यदि इसका हिसाब लगाए तो सरकारी तौर तरीके से 1 एकड़ भूमि में लगभग 15 क्विंटल धान की पैदावार बताई जाती है जिसकी सरकारी कीमत 40000 होती है से 22 एकड़ पर लगभग 8 लाख का धंधा प्रति फसल किया जा रहा है। जानकारी है कि कॉलोनी में ट्यूबवेल लगा होने के कारण ईडब्ल्यूएस की इस जमीन पर दोहरी फसल ली जाती है पिछले कई सालों से यह अवैध खेती को अंजाम दिया जा रहा है। खेती से होने वाली आय को समिति के खाते पर नहीं लिया जाता है जबकि बेतहाशा फेंके जा रहे पानी के लिए लगने वाली बिजली का बिल सोसायटी के सदस्यों से वसूला जाता है। अवैध खेती तब भी जारी रही जबकि सोसाइटी पर पूर्व में प्राधिकृत अधिकारी बैठा रहा और वर्तमान में परीसमापक बैठा रहा ऐसा हुए 3 वर्ष बीत चुका है बताते हैं कि प्राधिकृत अधिकारी और परीसमापक को कार्यभार ग्रहण न करने के एवज में निश्चित रकम दे दी जाती है।
समाचार में समिति के पूर्व अध्यक्ष का पक्ष दर्ज है और सहकारी विभाग के डीआर को उनके सरकारी नंबर पर दो बार संपर्क किया गया कॉल अटेंड नहीं हुआ जिस पर चर्चा का विषय और प्रश्न एस एम एस के माध्यम से प्रेषित किया गया वक्त आने पर उसे समाचार में सम्मिलित कर लिया जाएगा।