![](https://24hnbc.com/uploads/1606566314.jpg)
ईडी ने कसा शिकंजा
बी एल अग्रवाल की प्रॉपर्टी जप्त 27 करोड़ 86 लाख
- By 24hnbc --
- Friday, 27 Nov, 2020
छत्तीसगढ़/रायपुर । भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सीनियर आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।दरअसल ई डी ने बताया। बीएल अग्रवाल की 27 करोड़ 86 लाख की संपत्ति अटैच कर ली है। गौरतलब है कि अग्रवाल इन दिनों जेल में हैं। उन्हें 9 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
बीएल अग्रवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत भ्रष्टाचार की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया जांच में खुलासा हुआ, अग्रवाल ने रायपुर के पास खरोरा गांव में 400 ग्रामीणों के नाम से फर्जी खाता खोले थे । भ्रष्टाचार का पैसा इन्हीं अकाउंट में जमा कराया गया था।जांच में ये भी पता चला कि बीएल अग्रवाल ने अपने भाई के जरिए कई शेल कंपनियां बना रखी थीं, जिनके जरिए फर्जीवाड़ा किया । अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई ने 2005-06 के स्वास्थ्य घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
जांच में यह भी पता चला कि बीएल अग्रवाल ने नोटबंदी के दौरान हवाला के जरिए बड़ी तादाद में पुराने नोट खपाए थे। नोटबंदी के दौरान आरोपी अधिकारी द्वारा बड़ी मात्रा में ज्वैलरी खरीद भी की गई थी। गौरतलब है कि ईडी द्वारा 2017 में भी बीएल अग्रवाल की एक कंपनी की 35 करोड़ रुपए की संपत्ति पहले ही अटैच की जा चुकी है।