
24hnbc
ब्रिटेन की संसद से सीधे टकरा रहा भारत का आयकर विभाग
- By 24hnbc --
- Tuesday, 14 Feb, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 15 फरवरी 2023। इनकम टैक्स ने इस बार बीबीसी के दफ्तर पर सर्च छापा लगा दिया है भारत सरकार ने दिखा दिया कि मीडिया स्वतंत्रता की सूची में उसका नाम यूंही 150 वें नंबर पर नहीं आता। और बीबीसी जो पूरे विश्व में स्वतंत्र आवाज़ के लिए पहचान रखती है का गला भी भारत में सत्तासीन भाजपा सरकार दबा सकती है इसे भाजपा के नेता विश्व में मोदी की बढ़ती ताकत के रूप में देखते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा मीडिया जो उनके पक्ष में एजेंडा ना चलाएं उसको सबक सिखाना जरूरी है कहने का अर्थ यह है कि एजेंडा चलाना है तो केवल वह चलाओ जो हम चाहते हैं अन्य तरह की पत्रकारिता भले ही वह निष्पक्ष हो इन्हें इनके विरोध में एजेंडा दिखाई देती है इस बात का एकमात्र उदाहरण देने से ही बीबीसी की स्पष्टता समझ आती है जब वह अपने प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स की सर्वे की खबर लिखते हैं तो उस खबर में भाजपा के प्रवक्ता का वह वक्तव्य भी लेते हैं कि बीबीसी भाजपा के खिलाफ एजेंडा चलाती है। देश ही नहीं अन्य स्थानों पर भी भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम की खुली आलोचना हुई है यहां यह बताना जरूरी है कि बीबीसी का बजट ब्रिटेन की पार्लियामेंट से तय किया जाता है और यह बात ध्यान में रखी जानी चाहिए कि ब्रिटेन के पार्लियामेंट में कोई भी बजट आवंटन गुपचुप तरीके से नहीं होता ऐसे में भारत सरकार की कार्यवाही को नाटो देश किस तरह से लेते हैं को देखना रुचिकर रहेगा।