No icon

24hnbc

मुथुर को आर बी आई का झटका

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुथूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड कारोबार के अधिग्रहण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। नियामक ने कहा कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करने का काम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के काम के साथ मेल नहीं खाता है। 2019 में हुए थे शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर
आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि मुथूट फाइनेंस को आईडीबीआई म्यूचुअल फंड की बिक्री के संदर्भ में शेयर खरीद समझौता पर हस्ताक्षर 22 नंवबर 2019 को किए गए थे। यह बिक्री भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और अन्य नियामकों की जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर था। इसलिए खारिज की गई अधिग्रहण योजना
सूचना में कहा गया है कि, 'मुथूट फाइनेंस की सलाह के आधार पर हम (आईडीबआई बैंक) यह बताना चाहेंगे कि रिजर्व बैंक से उसे (मुथूट फाइनेंस) गैर-अनापत्ति प्रमापणपत्र की मंजूरी नहीं मिली। केंद्रीय बैंक ने इस आधार पर गैर-अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करना या संपत्ति प्रबंधन कंपनी का जिम्मा संभालना एक एनबीएफसी की गतिविधियों के अनुरूप नहीं है।'