
24hnbc
गारेपलमा कोल ब्लॉक के लिए 15 कंपनियां दौड़ में
- By 24hnbc --
- Thursday, 02 Feb, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 3 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित गारेपलमा दो एवं तीन कोयला खदान खरीदने के लिए 15 कोल कंपनियों ने बोलियां जमा की इन कंपनियों में जगरनाथ कारपोरेशन, सिद्धिविनायक पावर एंड स्टील, श्याम सेल्स, गुजरात मिनिरल, एमपी पावर, जिंदल पावर, रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेस, एसजी एयर ट्रैवल्स, सुधा बायो पावर, केनेटर ग्लोबल, ओपीजी पावर, एसआर कंस्ट्रक्शन, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारत एल्युमिनियम कंपनी शामिल है । तमनार तहसील क्षेत्र में स्थित गारेपलमा 246.84 मिलियन टन कोयला भंडारी तथा पूर्व में अंबाडी कंपनी 59 पॉइंट 98 एम टी कोयला उत्खनन कर चुकी है। इस ब्लॉक में 186.86 मिलियन टन कोल रिजर्व है । कोयला मंत्रालय ने, कमर्शियल माइनिंग के तहत 141 कोल ब्लॉक की नीलामी पांचवी दौर में की, 141 में से 36 कोल ब्लॉक की बोलियां ही लग पाई है 36 कोल ब्लॉक के लिए 59 कंपनी से कुछ 96 बोली ही प्राप्त हुई ई नीलामी की प्रक्रिया 7 मार्च तक चलेगी।