No icon

24hnbc

देहरादून में भी शुरू हुआ किसान आंदोलन

 

 

देहरादून, भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों में संशोधन नहीं करती है तो संगठन किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेगा। इस संबंध में शुक्रवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।इससे पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूनियन के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कृषि कानूनों का विरोध करने दिल्ली जा रहे किसानों पर पुलिस की ओर से लाठी चार्ज और पानी की बौछार करने पर केंद्र सरकार कीकड़ी निंदा भी की गई। उधर, अखिल भारतीय किसान सभा ने भी जिला मुख्यालय में कृषि कानूनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया।