
24hnbc
कोयला कामगारों का हुआ वेतन समझौता, लगा बड़ा झटका
- By 24hnbc --
- Thursday, 05 Jan, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 6 जनवरी 2023। कोयला कामगारों का 11 वां वेतन समझौता जेबीसीसीआई की बैठक में हो गया सहमति बनी है कि 19 फ़ीसदी मिनिमम बेनिफिट गारंटी दी जाए इस समझौते को मंजूरी के लिए कोयला मंत्रालय भेज दिया गया है अच्छी खबर यह रही कि वेतन समझौते में मात्र 19 माह की देरी हुई। हालांकि कामगारों को बड़ा झटका भी लगा पहली बार डाउन ट्रेंड में वेतन समझौता हुआ ऐसे में आने वाले समय में यह परंपरा बन सकती है। सातवें वेतन समझौते में 12% आई आर पहले दिया गया था उसके ऊपर ₹181 देकर समझौता कर लिया गया था। सातवें वेतन समझौते में गिरावट आई कामगारों को 15% आई आर दिया गया था उस पर ₹300 देकर समझौता कर लिया गया था। आठवें वेतन समझौते में 25% एमजीबी पर वेतन समझौता हुआ। नौवें वेतन समझौते में 25 फ़ीसदी एमजीबी के साथ 4% विशेष भत्ता मिला। दसवें वेतन समझौते में यह जारी रहा। 11 वे वेतन समझौते में 19 फ़ीसदी एमजीबी पर समझौता हुआ है। कामगारों का मानना है कि गाउन ट्रेंड में वेतन समझौता भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है।