No icon

24hnbc

मंदी के समय बिलासपुर आया ईजी बाय

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 16 दिसंबर 2022 । ईजी बाय कंपनी का बिलासपुर शोरूम में काम करना प्रारंभ कर दिया है या फ्रेंचाइजी बिजनेस के आधार पर खोला गया शोरूम है। कंपनी की प्रोफाइल के अनुसार उन्हें विश्वास है कि हर व्यक्ति अच्छा दिखने के लिए ही होता है और उसे यह पता होता है कि वह क्या पहन कर अच्छा दिखेगा। इसी पॉलिसी के तहत ईजी बाय सिले सिलाए कपड़ों के व्यवसाय में कदम रखा है बिलासपुर में लिंक रोड पर फ्रेंचाइजी ने काम करना शुरू किया है। बाजार ने इन दिनों ठंडा है कस्टमर गायब हैं ऐसे में ईजी बाय क्या परिणाम दिखाएगा इस बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता लिंक रोड जहां पर फ्रेंचाइजी शुरू हुई है वहां पर पहले से ही इस्मार्ट बाजार, सुमित बाजार, रेमंड, विशाल मेगा मार्ट के शोरूम हैं ऐसे में ग्राहकों के लिए ईजी बाय नया ऑप्शन है पर प्रतिस्पर्धी प्राइस के लिए यहां निराशा नजर आती है।