
24hnbc
क्रिप्टो ऑडी से अल्टो पर
- By 24hnbc --
- Sunday, 13 Nov, 2022
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 14 नवंबर 2022। क्रिप्टो का ग्लोबल बाजार फ्री फॉल का शिकार हो गया है इन दिनों ज्यादातर क्रिप्टो औंधे मुंह नीचे आ चुके हैं। प्रमुख वजह क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस के मालिक द्वारा दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स को जबरन खरीदना सबसे बड़ा कारण है। बिनांस ने एफटीएक्स के सारे टोकन बेचने की धमकी दी, मूल्य लगभग 2 बिलियन डालर था। एफटीएक्स का टोकन ऐसा नीचे गिरा की उसका दिवालिया निकल गया। बिनांस एफटीएक्स की लड़ाई में क्रिप्टो बाजार का वाट लग गया । इसी कारण बड़ा टोकन सोलान बुरी तरह धराशाही हो गया क्रिप्टो बाजार को दो झटको ने ट्रिलियन डॉलर से नीचे गिरा दिया दुनिया के दुनिया के लाखों करोड़ों लोगों को कई $100 की चपत लगी है युवा जो क्रिप्टो में इन्वेस्ट करके ऑडी पर घूम रहे थे झटका खाने के बाद अल्टो पर आ जाएंगे।