No icon

24hnbc

सूर्यकांत ही नहीं नया हीरो हैं, संतोष तिवारी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 11 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य के दो पुराने शहर इन दिनों चर्चा में है। पहला कोरबा और दूसरा रायगढ़ आने वाले समय में संतोष सिंह उम्र लगभग 40 साल रंग गेहूआ कद 5 फिट 5 इंच मूल निवास राजस्थान वर्तमान ठिकाना कोरबा व्यवसाय पृथ्वी रियलकोन लिमिटेड का मालिक असली काम ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम पर मनी लांड्रिंग और हवाला। आने वाले समय में इसे छत्तीसगढ़ का नया कुबेर कहा जाने वाला है। हो सकता है कहानियों में बता दिया जाए कि संतोष के पास एक मुखी रुद्राक्ष था, दक्षिणावर्ती शंख था तभी तो 3 साल पहले शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के पास 15000 मासिक वेतन वाला संतोष देखते-देखते करोड़पति बन गया। वर्तमान में वह प्रदेश का प्रभावशाली ठेकेदार है तभी तो आईटी की रेड जो सुभाष शर्मा के यहां हुई के लपेटे में संतोष भी आया। यह केवल नाम का संतोष है अन्यथा इच्छाएं तो इनकी बड़ी-बड़ी हैं तभी तो किसी के ट्रांसपोर्ट पर कब्जा करके अपनी दुनिया बसा ली। किसने अकल दी एक आईपीएस ऑफिसर के साथ जुगत भिड़ाई और कोरबा कलेक्टर के आसपास मंडराने लगा। सूर्यकांत गिरोह के कई सेल कंपनियों में हिस्सेदार बन गया, सूर्यकांत समेत कई लोगों की काली कमाई ठिकाने लगाने का सबसे बड़ा अड्डा संतोष सिंह है इस पूरे मामले में रायगढ़ में पदस्थ एक सिपाही एससी तिवारी का नाम भी आया है यह सूर्यकांत का मामा बताया जा रहा है। आईएएस, आईपीएस की लूट का माल पुलिस के नीचे सिपाही स्तर तक चढ़ा संतोष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की उप सचिव का खास बंदा है। संतोष सिंह की पकड़ इतनी है कि बालकों में ठेका दिलाने के लिए कोरबा कलेक्टर ने काफी अप्रोच लगाई, बालकों में संतोष सिंह के कारोबार की कार्य प्रणाली अत्यंत संदिग्ध है। और इसकी जांच जरूरी है संतोष की कंपनी की शिकायत तो मुंबई की एक कंपनी ने भी की है। संतोष की कंपनी के कारण मुंबई की कंपनी और उसके कर्ता-धरर्ता को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोरबा से खदेड़ डाला संतोष सिंह का मूल राजस्थान है सो राजस्थान केडर के 1 आईपीएस भी इन दिनों छत्तीसगढ़ में खूब रूचि लेते हैं। सरकारी काम में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। छत्तीसगढ़ के बुद्धिजीवियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की कार्यप्रणाली और आपराधिक कृत्यों की जांच बेहद जरूरी है।