No icon

24hnbc

बेबी फूड सर्वे के नाम पर युवाओं को ठग रहा साईं ट्रस्ट

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 4 नवंबर 2022। संगठित असंगठित क्षेत्र में रोजगार न मिलने के कारण अब युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं। मार्केट सर्वे, एनजीओ, मल्टी लेवल मार्केटिंग, ट्रस्ट, धार्मिक ट्रस्ट के बारीक अंतरों को ना समझते हुए विज्ञापन का नया झांसा ग्रामीण क्षेत्रों और नए जिलों में खूब चल रहा है। बिलासपुर से सटे हुए मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा क्षेत्र में साईं ट्रस्ट उड़ीसा के नाम से इन दिनों एक नई दुकान खुल गई है जो बेबी फूड के सर्वे के नाम पर युवाओं को जोड़ती है जुड़ने के लिए 2 से ₹3000 प्रति सर्वेयर जमा कराती है और लाई गई जानकारी को मोबाइल के माध्यम से एकत्र करती है इसे डाटा का कहां क्या इस्तेमाल हो रहा है कोई नहीं जानता। आजकल आधार, पैन कार्ड, पासबुक जैसे दस्तावेज से लंबी ठगी हो जाती है। कुछ वर्ष पूर्व बिलासपुर भारती नगर क्षेत्र से बालिका शिक्षा के नाम पर एक एनजीओ ने बड़ी ठगी की थी जो बाद में पकड़ाया भी नहीं गया। इसी तर्ज पर साईं ट्रस्ट का सर्वे काम कर रहा है। मुख्यालय उड़ीसा में बताया जाता है छत्तीसगढ़ का हेड ऑफिस रायपुर में बताया जाता है पर संतोषजनक जवाब कहीं से नहीं मिलता, लगता है कि दस्तावेज और डाटा कलेक्शन किसी बड़े फ्रॉड की तैयारी है।