
24hnbc
22 बिंदु पुरानी बात, अब खंड -1 खंड - 2 से काटी जा रही आपकी जेब
- By 24hnbc --
- Tuesday, 01 Nov, 2022
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 2 नवंबर 2022। ₹25 प्रति टन कोयला दलाली का टीका अभी छत्तीसगढ़ सरकार के माथे पर टिका ही हैं, और खंड 1 खंड 2 स्कैनिंग चार्ज ₹100 प्रति पेज का आरोप कोयले की कारिख से कहीं ज्यादा चिपकने वाला है, क्योंकि इस बेजा वसूली की शिकार हर वह आम परिवार हो रहा है जो जमीन की रजिस्ट्री कराने जाता है। बिलासपुर में यदि रोज 30 रजिस्ट्री हो रही है तो प्रति रजिस्ट्री ₹200 के हिसाब से यह धनराशि किन लोगों की जेब में जा रही है। क्या ऐसा हो सकता है कि मुफ्त में आ रही इस राशि में नेताओं का हिस्सा ना हो अब हम आपको खंड 1 खंड 2 का महत्व बताते हैं।
एक समय था जब संपत्ति पंजीयन के लिए 22 बिंदु अनिवार्य था और इस 22 बिंदु से भाजपा सरकार ने जमकर लूट मचाई, 22 बिंदु पहले 8 बिंदु था, 10 हुआ 12 हुआ 14 हुआ और बढ़ते बढ़ते 22 तक आ गया।
बिलासपुर के कोनी पटवारी हल्का के एक पटवारी ने तो एक निजी शैक्षणिक संस्था द्वारा क्रय की जा रही जमीन का 22 बिंदु जारी करने के लिए 3 लाख रुपए तक लिया था और इस बात की शिकायत विभागीय मंत्री तक गई थी। पटवारी को कुछ दिन का निलंबन मात्र झेलना पड़ा था बाद में 22 बिंदु कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया छोटे प्लाट की रजिस्ट्री का प्रतिबंध भी समाप्त कर दिया रजिस्ट्री कहने को ऑनलाइन हो रही है अब बी-1 पी-2 नक्शा पुरानी बात है। दाव खंड 1 खंड 2 का है । यदि दोनों खंड 1-1 पेज में भी आए तो प्रति रजिस्ट्री स्कैनिंग का ₹200 किसकी जेब में जाएगा। यदि खंड 1 खंड 2 का पेज बढ़ गया तो प्रति पेज ₹100 स्कैनिंग और मिला बिलासपुर पंजीयन दफ्तर के अतिरिक्त संपत्ति पंजीयन मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर आदि में भी होता है। जहां पर प्लाट का धंधा जमकर फल फूल रहा है हर पंजीयन दफ्तर में नित्य की 10 रजिस्ट्री आम बात है और प्रति रजिस्ट्री न्यूनतम खंड 1 खंड 2 से ₹200 गब्बर सिंह टैक्स मिलना ही है।
बताते हैं कि यह खंड 1 खंड 2 की व्यवस्था पूरे राज्य में है अब ऐसी वसूली के तीन विभाग हो गए पहला खनिज, दूसरा राजस्व और तीसरा आबकारी जहां शराब की हर सरकारी दुकान में दो वर्गीकरण की शराब बिक्री की बात कही जाती है।