
24hnbc
16 से 17 हजार लीटर शराब की खपत होती है प्रतिमाह रायपुर में
छत्तीसगढ़। राजधानी में शराब की खपत जमके हो रही है जानकारी के अनुसार लगभग 16 से 17 हजार लीटर शराब प्रतिमाह यहाँ के लोग पी जाते हैं। या यूं कहें कि खपत है यहां कुल 73 ठेका है जहां पर शराब बेची जाती है। सिर्फ राजधानी में ही लगभग 6 हजार लीटर शराब देसी व 7 हजार लीटर इंग्लिश और 3 हजार लीटर बियर की खपत बताई जा रही है। यह आंकड़ा आबकारी विभाग के एक अधिकारी के द्वारा प्रदान की गई है। और इस आंकड़े में अवैध तरीके से उपयोग में लाए हुए शराब का आंकड़ा प्रस्तुत नहीं है। अगर वह आंकड़ा भी प्रस्तुत किया जाए तो एक चौका देने वाला आंकड़ा सामने आता है जो की सोचनीय विषय है।
जानकारी के अनुसार यह बताया जाता है कि सिर्फ दिवाली के ही दिन राजधानी 7 करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपए की शराब की बिक्री हुई थी।