24hnbc
रिकॉर्ड तोड़ मुनाफे के बाद घाटे का नया रिकॉर्ड बना रहा बाईजू
- By 24hnbc --
- Friday, 23 Sep, 2022
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 24 सितंबर 2022। कोविड-19 के समय शिक्षा बाजार में धूमकेतु के समान दिखने वाला बाईजू दिवालिया होने के कगार पर खड़ी हो गई है। देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी ने सबसे पहले आकाश टेक ओवर के कारण बैलेंस शीट प्रस्तुत करने में देरी की, पता चल रहा है कि 20 - 21 में जिस कंपनी का घाटा 17 गुना बढ़ गया कंपनी को 4500 करोड रुपए शुद्ध घाटा हुआ है। 19-20 में यह घाटा 262 करोड रुपए का था। कंपनी का राजस्व भी घटा है 20-21 में राजस्व में 14 फ़ीसदी की गिरावट हुई और यह 2428 करोड़ का हो गया पिछले वर्ष कंपनी का राजस्व 2704 करोड़ का था। आंकड़ों से दिखाई देता है कि कंपनी की हालत खस्ता है। बाईजू की न्यू 2003 में रखी गई थी शुरुआत में इस कंपनी को थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया था। इस कंपनी में बाईजू रवींद्रन, दिव्या गोकुलनाथ की भूमिका थी। 2015 में इस कंपनी ने बाईजू द लर्निंग एप लांच किया यह गेम चेंजर था स्मार्टफोन की लोकप्रियता के साथ यह पॉपुलर हो गया। 2018 के अंत तक 15 मिलीयन उपयोगकर्ता थे जिसमें से 9 मिलीयन पैसा देकर पढ़ाई करते थे कोविड बाईजू के दरवाजे पर निवेशकों का ढेर लगा दिया कंपनी ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की खरीदारी करी और अधिग्रहण की दौड़ में लग गया। 2021 में 2.4 बिलियन में राशि खर्च की गई और राइट हेड जूनियर अमेरिकन कंपनी आसमो खरीदा 21 में जियोजेब्रा, हू डैक, #लर्न ग्रेड अप टॉपर स्कॉलर डिकट डिजिटल एपीके ग्रेड लर्निंग जैसे प्लेटफार्म को खरीदा उसके बाद आकाश की खरीदी की गई आकाश को खरीदने में एक बिलियन डालर लगा कोविड की कमाई बंद होने पर 2500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया बाईजू अपनी चादर से बाहर पैर फैला चुका है लगातार होने वाले घाटे पर कंपनी के सीईओ कितनी भी सफाई दे बाजार में बाईजू भरोसा खो रहा है और परंपरागत शिक्षा बहाली के बाद डिजिटल पढ़ाई से छात्रों का मोह भी भंग हुआ है।