24hnbc
देश का व्यापार घाटा हमें चिंता में नहीं डालता हम हैं अंधभक्त
- By 24hnbc --
- Thursday, 04 Aug, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। आजादी का अमृत उत्सव मना रहे हैं घर घर तिरंगा फहरा रहे हैं ऐसे में याद करें हमारे देश में 1947 जनप्रतिनिधि कहते थे की हमारे यहां कोई नहीं बनती वह भी आयात होती है और अब हम स्वावलंबन की दिशा में बढ़ेंगे और बड़े बड़े उद्योग लगना शुरू हुए तो जुलाई 2022 के व्यापार घाटे की बात कर ले। आखिर अब हम कितने का भेज रहे हैं और कितने का बुला रहे हैं किसके लिए भेज रहे हैं कौन भेज रहा है इसके लिए बुला रहे हैं । जुलाई 2022 में निर्यात 277000 करोड़, 35.02 बिलियन डॉलर, आयात 520000 करोड़, 66.57 बिलियन डॉलर , व्यापार घाटा शानदार रहा। 2 लाख 45 हजार करोड़ 31.02 बिलियन डॉलर ऐसे में हम 13 से 15 तारीख के बीच घर-घर झंडा फहराएंगे आखिर एक्सपोर्ट इंपोर्ट के कारोबार में हमारे दिग्गज उद्योगपतियों ने डंका पीट दिया बैंकों से कर्जा लेकर व्यापार घाटे में हम नंबर 1 हैं और इसी खुशी में घर-घर तिरंगा। 480 करोड़ की लागत से समझते हैं कि पिछले कुछ सालों से देश की अर्थव्यवस्था सीता मैया के हाथ है तो यह कैसी है। कारपोरेट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से कर्ज लेकर उद्योग खड़ा करता है। सरकार यदि जनता को राहत देती है तो वह रेवड़ी है और कारपोरेट को देती है तो वह महान काम है। हम जनप्रतिनिधि चुनकर उन्हें सत्ता देते हैं कि जन कल्याण के लिए नीति बनाएं वे कारपोरेट कल्याण के लिए नीति रचते हैं। बैंक सत्ता के इशारे पर जनता का जमा पैसा उन्हें दे देते हैं यह खेल क्या है और बाद में बैंक मर्जर के द्वारा कागजों को ठीक किया जाता है। सार्वजनिक बैंकों के अधिकतर ऋण लगभग 50% कारपोरेट सेक्टर को हैं 4 लाख करोड़ का लोन 85 ऐसी कंपनियों को दिया गया है जिसे उच्च जोखिम वाला माना जाता है। इसी कारण तो जुलाई में हमें 3 गुना ज्यादा व्यापार घाटा लगा है। अभी हाल ही में 5G की नीलामी हुई 1.5 लाख करोड़ टेलीकॉम सेक्टर में 5G नीलामी के पहले बैंकों का कर्ज 470000 करोड़ था और 5G नीलामी होते ही 6 लाख करोड़ हो गया। बैंक से कर्जा देते समय आम जनता का पैसा उठा अगर चुकता हुआ तो समझे तेरीफ में पहले साल 12 से 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी। दूसरे साल 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि होगी अर्थात डाटा खपत से जेब आम जनता का कटेगा। रिलायंस जिओ के ऊपर 1 लाख 75 हजार करोड़ का, एयरटेल के ऊपर 135000 करोड़ और वोडाफोन के ऊपर एक लाख 90 हजार करोड़ कुल 600000 करोड़ का कर्जा टेलीकॉम सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से है। अडानी के कर्ज को लेकर सब को बड़ी रुचि है तो सुन ले 2021 में 155000 करोड़ और 2022 में अब तक 220000 करोड़ का कर्जा अदानी पर है। इसे थोड़ा विस्तार से और समझे अदानी पर 2016-17 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का कर्जा 55% था बीसीएम बौंड से 14% और प्राइवेट बैंकों का 31 22 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से 25% कर्जा 35% बीसीएम बौंड से 8% प्राइवेट बैंक से 18 परसेंट ग्लोबल इंटरनेशनल बैंक से कूल कर्जा 220000 करोड़, अडानी ने बंदरगाह के लिए 14 हजार करोड़ का लोन ले रखा है हवाई अड्डा के लिए 12870 करोड़ का लोन ले रखा है संकेत मिल रहे हैं इस कर्जे को रिटर्न ऑफ किया जा रहा है अदानीग्रीन 25874 करोड़ का कर्जा ले रखा है अदानी गैस 1099 करोड़, जब सरकार कारपोरेट को बढ़ने के लिए बुरी तरह कर देती है तो अर्थव्यवस्था में व्यापार घाटा 254000 करोड क्यों होता है और इतने व्यापार घाटे के साथ वह क्षण कब आएगा जब धरती पर देगी और सीता मैया उसने समाएगी पर हमें क्या हम तो 13 से 15 के बीच घर घर तिरंगा अभियान में शामिल होंगे महंगाई हमें चिंता में नहीं डालती क्योंकि हम हैं अंधभक्त.... ।