No icon

24hnbc

जिला नहीं बना था तभी से सट्टे की राजधानी है सक्ति

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। सक्ति को भले ही सरकारी कागजों में जिले का दर्जा काफी देर से प्राप्त हुआ पर सट्टे के बाजार में इसे राजधानी की हैसियत प्राप्त है । यह हम यूं ही नहीं कह रहे हैं मध्य प्रदेश का आधा हिस्सा, पश्चिम बंगाल का पूरा, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में पूरा विधर्व का लिंक यहीं से तय होता है। सक्ति को सट्टा बाजार में राजधानी की हैसियत 2012 में ही मिल गई थी, जब महाराष्ट्र का एक बड़ा सट्टा किंग कालातीत हुआ तब छोटी मोटी नहीं जो बोली लगाई गई वह 200 करोड़ की थी। सक्ति में सट्टा किंग का मकान जिस जगह पर बना है उसे राजमहल के नाम से जाना जाता है इसकी बाजार कीमत 55 करोड़ आंकी गई है जानकार बताते हैं कि एक बार सफेद पुलिस वाले पश्चिम बंगाल से आए थे तो डॉन को ना ले जाने का 5 करोड़ लेकर गए ऐसी कई कहानियां सक्ति के बाजार में आराम से सुनने मिल जाती है । अब आप कहेंगे कि सक्ति के सट्टा बाजार से छत्तीसगढ़ का क्या लेना देना है तो यह भी जान लें कि क्लोज ओपन की लिंक इन दिनों कांकेर से संचालित हो रही है अरे हम किसी गुजरात के फर्जी आईपीएल से कम है क्या हमारा भी नारा है छत्तीसगढ़िया. ...... ।