No icon

24hnbc

केंद्र को 9 माह में चुकाना है 267 अरब अमेरिकन डॉलर विदेशी कर्ज़ क्या आप तैयार हैं

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। देश का चालू खाते का घाटा 100 अरब अमेरिकन डॉलर के बराबर हो गया। भारत सरकार को अगले 9 माह में 267 अरब अमेरिकन डॉलर के विदेशी कर्ज को चुकाना है यह कर्ज की राशि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का 44% है इसी बीच विदेशी पोर्टफोलियो वाले निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 2.3 लाख करोड़ 30 अरब डालर रकम निकाली है और इस सब के बाद रुपए और गिरेगा रुपए की सेहत को सुधारने के लिए आरबीआई ने 10 अरब अमेरिकन डॉलर की बिक्री की है पर वेंटीलेटर पर पढ़े रुपए की सेहत व्हीलचेयर पर आती भी नहीं दिखाई दे रही है। 79 पर चल रहा है रुपये आजादी के अमृत काल में 82 तक जाएगा यह अनुमान है। भारत को अगले 9 माह में 267 अरब अमेरिकन डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाना है क्या आप तैयार हैं। सुबह पर रामदेव यादव का योग करें.... न्यूट्रीला खाएं तमाम मसाले खाएं एलोवेरा पिए आंवले का रस पिये और चैन की नींद के जगह रामदेव के समान 18 घंटे मेहनत करें क्योंकि यह कर्जा चुकाने के लिए जो आपने लिया ही नहीं..... चुकाने के लिए आप की ही जेब काटी जाएगी क्या आप तैयार हैं या आपने कोई दूसरा विकल्प सोच कर रखा है एक विकल्प आपके दिमाग में हो सकता है अगला लोकसभा चुनाव उसकी तैयारी आम नागरिकों को अभी से करना पड़ेगा। विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में 642 अमेरिकन डॉलर का था 50 लाख अमेरिकन डॉलर घट गया आप स्वयं अनुमान लगा ले कि देश का निर्यात बढ़ नहीं रहा है आयात बिल लगातार बढ़ रहा है व्यापार घाटा प्रतिमा 5 लाख डालर के आसपास है ऐसे में विदेशी कर्ज पटाने की जो योजना स्वप्न दृष्टा प्रातः स्मरणीय संतो ने सोची है वह आप पर कितनी भारी पड़ने वाली है पेट्रोल की कीमत पर नियंत्रण नहीं लगेगा 5 साल में पेट्रोल जरूर बेन कर दिया जाएगा क्योंकि तब तक तो स्वप्न दृष्टा प्रातः स्मरणीय के मित्र इतना कमा चुके होंगे कि आप और हम में कुछ चूसने लायक बचेगा ही नहीं।